Mauganj News : मऊगंज गडरा गांव में हिंसा, ASI शहीद, 41 आरोपी गिरफ्तार
Mauganj News : मऊगंज जिले के गडरा गांव में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 32 को जेल भेज दिया गया है, जबकि 9 से पूछताछ जारी है। पुलिस लगातार संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है। यह घटना 15 मार्च की शाम की है, जब शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में सनी द्विवेदी नामक युवक की हत्या कर दी गई।
जानिए पूरा मामला
गडरा गांव के आदिवासियों ने संदेह के आधार पर उसे घर में बंद कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। जब युवक के परिजन उसे बचाने पहुंचे, तो भीड़ ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में ASI रामचरण गौतम शहीद हो गए, जबकि एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए 48 राउंड एयर फायरिंग करनी पड़ी।
41 आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। दोनों एफआईआर में 18-18 आरोपी नामजद हैं, जबकि 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद नए एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं।
अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से 32 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और कुछ नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। बाकी 9 आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए रेहड़ा के जंगलों और अन्य संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी चल रही है। हालांकि, कई आरोपी अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए हैं।
गडरा गाँव में पसरा सन्नाटा
इस घटना के बाद गडरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालात इतने गंभीर हैं कि अधिकांश ग्रामीण गांव छोड़कर जा चुके हैं। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
इस हमले के बाद, प्रदेशभर में घटना की कड़ी निंदा की जा रही है। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने मौके का जायजा लिया और शहीद पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवेदना व्यक्त करते हुए मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर को मुख्यालय अटैच कर दिया है।
पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी भी कई मुख्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और न्यायिक प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : MP News : शहडोल, सराफा व्यापारियों पर फायरिंग मामले में पुलिस पर पथराव

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |