MP News : शहडोल, सराफा व्यापारियों पर फायरिंग मामले में पुलिस पर पथराव
MP News : पुलिस पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं,पहले मऊगंज, रीवा फिर दमोह और अब शहडोल में पुलिस पर पथराव किया गया | शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया।इस प्रकार पुलिस पर हो रहे हमलों ने कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है |
मामले की पूरी जानकारी
शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया वाहन ईरानी बाड़ा क्षेत्र में देखा गया है। जब बुढ़ार पुलिस वहां पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें महिला कॉन्स्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस वाहन अंदर नहीं जा पाया। इस दौरान यूपी की महराजगंज पुलिस भी बुढ़ार थाना पुलिस के साथ मौजूद थी, जो लूट के आरोपी यूसुफ अली को गिरफ्तार करने आई थी। यूपी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिससे मोहल्ले में तनाव बढ़ गया।
कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह पैदल ही मोहल्ले में गए और फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछताछ की। तभी फिरोज ने गालीगलौज शुरू कर दी, जिसके बाद अन्य लोग भी जमा हो गए और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। जब पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, तो भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया।
चार राज्यों की पुलिस कर रही तलाश
हमले में महिला कॉन्स्टेबल सरिता, कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि इस हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार राज्यों की पुलिस काम कर रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस भी बुढ़ार पहुंची है, क्योंकि ईरानी मोहल्ले का निवासी तौहीद अली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 65 लाख के जेवरात लूट मामले में फरार है। राजस्थान पुलिस भी आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है।
इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने फिरोज अली जाफरी, कशिश, सूफिया, फरीदा बेगम, गुल हसन, सितारा, निगार सुलताना, रेशमा, रफा, खुशरुबा बेगम, मनोहर अली, फिजा बेगम, हुसैन, अर्शिफी, साबर, सादिर, बालू हुसैन, अकरम और उसकी पत्नी समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़े : MP News : भोपाल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या?

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |