MP Latest News : राज्य मंत्री राधा सिंह को नही पता, पीएम का कौन सा कार्यकम है ?
MP Latest News : मध्य प्रदेश शासन की पंचायत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंची है। रीवा पहुचने के बाद राधा सिंह ने राज निवास में पत्रकारों से चर्चा की, इस दौरान राधा सिंह ने अपने रीवा दौरे की बात कहते हुए बताया कि वो पूर्व सांसद चन्द्रमणि त्रिपाठी के नाम से आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल होने आई थी।
MP Latest News : सिंगरौली में कार्यक्रम आयोजित हुआ है ,जहां उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी पहुंच रहे हैं ,जब उनसे पूछा गया कि कौन सा कार्यक्रम आयोजित है तो उन्हें खुद नहीं मालूम था कि इन दिनों प्रधानमंत्री का कौन सा कार्यक्रम चल रहा है और जिसमें वह शिरकत करने जा रही हैं।
अब आप समझ सकते हैं, जब मंत्री और राज्य मंत्रियों को यह ना मालूम हो कि प्रधानमंत्री का कौन से कार्यक्रम चल रहे हैं और किस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रही हैं तो किस तरह से विभाग का कायाकल्प होगा।
Loksabha Election 2024 : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, मध्यप्रदेश से 10 नाम
राज्य मंत्री राधा सिंह पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह की बहू है, जो चितरंगी का नेतृत्व कर रही है और इनके ससुर शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |