MP News : 4 दिसंबर को बंद रहेगा इंदौर, प्रदेश में होगी सबसे बड़ी रैली
MP News : इंदौर, प्रदेश में सबसे बड़ी रैली होने जा रही है, रैली के बाद इंदौर शहर के बाजार आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. इंदौर के अलावा देश के अन्य स्थानों पर भी छह दिसंबर तक बड़ी रैलियां आयोजित की जाएगी.
प्रदेश में होगा बड़ा आन्दोलन
4 दिसंबर को इंदौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अगुवाई में बड़ा आंदोलन होगा, रैली लालबाग परिसर से कलेक्टोरेट तिराहे तक निकाली जाएगी. इसमें लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. इस रैली को आक्रोश नाम दिया गया है जो की में हिन्दू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली जाएगी.
रैली के बाद बाजार रहेंगे बंद
रैली के बाद शहर के बाजार आधे दिन के लिए बंद रहेंगे, इसके बाद अन्य शहरो में भी रैली आयोजित की जाएगी. शुक्रवार को इंदौर के संघ कार्यालय पर आक्रोश रैली को लेकर बैठक भी बुलाई गई थी जिसमें शहर के व्यापारिक, संघ से जुड़े संगठन, व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
बांग्लादेश सरकार तक पहुचाएंगे संदेश
बैठक में निर्देश दिए गए कि इंदौर में भीड़ के लिहाज से सबसे बड़ी रैली निकलनी चाहिए जिससे बांग्लादेश सरकार तक यह संदेश पहुंचे कि देश की जनता बांग्लादेश के हिन्दू परिवारों के साथ है. यह रैली 4 दिसंबर को सुबह 9: 30 बजे लालबाग से शुुरू होगी.
यह भी पढ़े : Rewa News : ट्रक ड्राईवर पर हुआ जानलेवा हमला, मोबाइल और कैश लेकर बदमाश फरार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |