Rewa latest News: शराब के नशे में झूमता प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल, निलंबित
Rewa latest News: रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल जवा में पदस्थ प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कोल का शराब के नशे में विद्यालय में झूमते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
यह वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद रविवार को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।
पिछला भी वायरल हुआ था वीडियो:
बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधानाध्यापक का ऐसा वीडियो सामने आया हो। इससे पहले भी उनका शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हो चुका था। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य हरि मणि त्रिपाठी को स्कूल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।
संकुल प्राचार्य की जांच में खुलासा:
संकुल प्राचार्य ने विद्यालय में पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में पता चला कि प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में विद्यालय में जमकर हंगामा किया था। संकुल प्राचार्य के द्वारा उपस्थित सभी लोगों के बयान दर्ज किए और उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी।
स्कूल में भय का माहौल:
संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी ने बताया कि शराबी शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और स्कूल के अन्य शिक्षकों और बच्चों से अभद्रता करता है। उसने मेरे साथ भी अभद्रता की। शराबी शिक्षक की हरकत से स्कूल में भय का माहौल निर्मित हो गया। बच्चे स्कूल आने से भी डर रहे है।
यह मामला पहला नहीं:
बताया गया कि जिले में शराबी शिक्षक से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी शराबी शिक्षक के वीडियो वायरल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े : Vindhya News : मऊगंज में CM के आदेश की हुई अनदेखी फिर हुआ बड़ा हादसा
![Vindhya Times](https://vindhyatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/finle-LOGO-.png)
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |