MP News : भोपाल में पत्रकार पर चाकू और डंडों से जानलेवा हमला

MP News : भोपाल में पत्रकार पर चाकू और डंडों से जानलेवा हमला

MP News : भोपाल में पत्रकार पर चाकू और डंडों से जानलेवा हमला

MP News : राजधानी भोपाल से एक सनीखेज मामला सामने आया हैं जहाँ रविवार देर रात एक पत्रकार और उसके साथी पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दहशत फैला दी। यह घटना होशंगाबाद रोड स्थित पारस हरमिटेज के सामने की है। पत्रकार विशेष कुमार और उनके साथी विजय पर उस वक्त हमला हुआ जब वे रिपोर्टिंग कर लौट रहे थे।

जानिए पूरा मामला

विशेष कुमार ने बताया कि वे नर्मदापुरम रोड से गुजर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे 10 से 12 युवकों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी। अचानक ब्रेक लगाने के कारण वे गिरते-गिरते बचे। जैसे ही वे रास्ता निकालने की कोशिश करने लगे, हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और चाकू व डंडों से हमला कर दिया। हमले में एक युवक ने विशेष कुमार के सिर पर चाकू से वार किया, वहीं विजय पर डंडों से हमला किया गया। दोनों को बाइक से खींचकर नीचे गिराया गया और बेरहमी से पीटा गया। विशेष के सिर से काफी खून बहा, जिससे वे बेहोश हो गए। मौके पर भीड़ जमा होते देख हमलावर फरार हो गए।

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

सौभाग्य से उसी वक्त वहां से गुजर रहे विशेष के एक पड़ोसी ने दोस्तों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार विशेष को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका इलाज जारी है। घायल पत्रकार ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमलावरों की मंशा हत्या की थी, उन्होंने चाकू और पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की। इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर में हत्या के प्रयास की धाराएं नहीं जोड़ी हैं। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की जांच कर रही है। घटना ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें