MP News : MP में फिर हुई प्रशासनिक सर्जरी, रीवा सहित इन जिलों के बदले गए अधिकारी
MP News : लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रहे हैं ,बीते दिन भी 4 SP और 12 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं, इसी कड़ी में रीवा जिले के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला का भी ट्रांसफर हुआ है।
आपको बता दें कि मिथिलेश शुक्ला को ग्वालियर में आईजी बटालियन पद पर पदस्थ किया गया है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) के गृह नगर उज्जैन (Ujjain) सहित मध्य प्रदेश के चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं, जबकि 12 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
बुधवार को तबादला सूची जारी कर दी गई जिन शहरों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, उनमें उज्जैन, नीमच, बैतूल और दतिया शामिल है। मध्य प्रदेश के गृह विभाग के सचिव अन्नू भलावी की ओर से तबादला सूची का आदेश जारी किया गया है.
इस तबादला सूची में चार पुलिस अधीक्षक प्रभावित हुए हैं। इनमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के एसपी सचिन कुमार शर्मा भी शामिल है।उज्जैन एसपी सचिन कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है।
नीमच एसपी अमित तोलानी को नीमच से हटकर रतलाम जिले के जावरा में बटालियन में पदस्थ किया गया है। इसी कड़ी में दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन ट्रांसफर किया गया है. बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी का भी तबादला हुआ है।
सिद्धार्थ चौधरी को बटालियन छिंदवाड़ा में भेजा गया है। उज्जैन डीआईजी अनिल कुमार शर्मा का प्रमोशन होने के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अनिल कुमार शर्मा को आईजी जबलपुर बनाया गया है।
खरगोन डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी को आईजी विसबल इंदौर रेंज बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अरविंद कुमार सक्सेना को आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना, आर आर एस परिहार को मुख्यालय में ही नई जिम्मेदारियां दी गई है जबकि डीआईजी रीवा मिथिलेश शुक्ला को आईजी बटालियन ग्वालियर और आईजी भोपाल अनुराग शर्मा को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है ।
इसे भी पढ़े : MP News : 10 से 13 तारीख तक चलेगा अभियान फाइलेरिया,घर-घर जाके खिलाएंगे दवाई

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |