Search
Close this search box.

रीवा : कागजों मे अमीर बन रहे गरीब, प्रशासन खामोश

रीवा : कागजों मे अमीर बन रहे गरीब, प्रशासन खामोश

रीवा : कागजों मे अमीर बन रहे गरीब, प्रशासन खामोश

रीवा : गरीबों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सरकारी सिस्टम पूरी तरह से हावी हो चुका है गरीबों के लिए आने वाली योजना मे अमीर पैसे देकर गरीब हो गए और गरीब योजना के लाभ से कोसों दूर है दरअसल सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ देने के लिए गरीबों के लिए गरीबी रेखा कार्ड बनाकर उनके भोजन पानी की व्यवस्था के निर्देश जारी हुए थे लेकिन योजना में अमीरों का इस तरह से प्रभाव देखने को मिल रहा है कि वह ₹10000 देकर गरीब बना रहे हैं और यह सब खेल सरकारी सिस्टम में चल रहा है.

तकरीबन दो वर्ष से अपने अधिकार के लिए लड़ रहे कुछ हितग्राहियों को जब स्थानीय प्रशासन से सहयोग नहीं मिला तो वह संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंच गए आरोप है की जनपद सीईओ के द्वारा पैसे लेकर अमीरों को गरीब बनाया जा रहा है और गरीब हितग्राही अपने अधिकारों के लिए भटक रहे हैं.

वर्ष 2022 मैं इस बात की शिकायत संभाग आयुक्त कार्यालय में की गई थी जिसके बाद जनपद सीईओ ने तकरीबन 50 लोगों के नाम काट दिए जबकि ना तो उन्हें नाम जोड़ने का अधिकार है और ना ही काटने का यह अधिकार तहसीलदार को है.

एक बार फिर इंसाफ की आस में मैहर से आधा सैकड़ा के करीब लोग संभाग का युक्त कार्यालय पहुंचे हैं और गरीब होते हुए अपने गरीब होने का प्रमाण दे रहे हैं साथ ही उन अमीरों की सूची भी अधिकारियों के सामने पेश कर चुके हैं जो लखपति हैं लेकिन सरकारी दस्तावेज में गरीब बने हुए हैं.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें