Rewa Latest News : युवक ने महिला के साथ की अश्लील हरकत,शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
Rewa Latest News : रीवा में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन महिलाओं से अभद्रता दुष्कर्म छेड़खानी जैसे मामले सामने आते रहते हैं।
ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है जहां एक महिला के साथ युवक ने अश्लील हरकत की पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मार्केट सब्जी लेने गई हुई थी जहां नहर के पास युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया, जब पीड़ित महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हुए और युवक महिला को छोड़कर फरार हो गया।
वहीं पीड़ित महिला ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी और परिजनों के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पूरे मामले पर पुलिस ने 354 का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल पटेल उसे परेशान करता है।
इस मामले पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। न्याय के लिए महिला एसपी ऑफिस से लेकर आईजी ऑफिस तक शिकायत करने पहुँची लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और वहीं अनिल पटेल महिला को लगातार परेशान कर रहा है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |