रीवा न्यूज़ : खुले कुए के कारण फिर एक और मौत
रीवा न्यूज़ : रीवा में एक बार फिर खुले कुओं के कारण बड़ा हादसा सामने आया है. यहां शुक्रवार सुबह गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे युवक की मौत हो गई. युवक गाय को रस्सी से बांधने नीचे कुएं में उतरा था, बाकी लोग गाय को कुएं से ऊपर खींच रहे थे, तभी वे नियंत्रण खो बैठे और उनके हाथ से रस्सी छूट गई, गाय नीचे खड़े युवक पर आकर गिरी.घटना सोहागी थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सोहागी थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने बताया कि मृतक ददन नापित मझिगवां का रहने वाला है. देर रात जयप्रकाश कुशवाहा के कुएं में गाय गिर गई थी. शुक्रवार सुबह गांव-बस्ती के लोग इकट्ठे हुए। ग्रामीणों ने गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. ग्रामीणों की सहमति से ददन गाय को बचाने कुएं में उतर गया. इसी दौरान हादसे से उसकी मौत हो गई.
जयप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि देर रात मुझे गाय के रंभाने की आवाज सुनाई दी. कमरे से बाहर निकलकर देखा तो घर के कुएं में गाय गिरी हुई थी. रात अधिक हो चुकी थी. इस वजह से कोई भी कुएं के भीतर नहीं गया. हमने सुबह तक का इंतजार किया. सुबह होते ही 20 की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. हमने गाय को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. अगर कोई इंसान कुएं में गिर जाता है तो प्रशासन मदद करता है. लेकिन, गाय को बचाने के लिए खुद ही कोशिश करनी पड़ती है.
बता दें यह पहली बार नहीं हुआ है कि कुएं में गिरने से किसी की मौत हुई हो, विगत दिनों ही कुएं में गिरने से रीवा के अलग–अलग इलाकों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इन खुले बोरों, कुओं और बावड़ियों को सीएम ने ढकने का आदेश दिया था, परंतु उसके बाद भी उनके इस आदेश को नजरअंदाज कर दिया गया.
कुछ ही दिनों पहले बोर में गिरने मासूम की जान चली गयी थी, इसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. और खुले बर और कुओं को ढकने के सख्त निर्देश दिए थे. पर अब सवाल यह है की मुख्यमंत्री के इस आदेश को अनदेखा कौन कर रहा है? इसके पीछे सिर्फ जनता जिम्मेदार है या सरकार के अधिकारी?

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |