Search
Close this search box.

म.प्र.न्यूज़ : पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने की ख़ुदकुशी

म.प्र.न्यूज़ : पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने की ख़ुदकुशी

म.प्र.न्यूज़ : पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने की ख़ुदकुशी

म.प्र.न्यूज़ : इंदौर के एरोड्रम इलाके में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. परिवार का आरोप है कि गुरुवार रात को गाड़ी हटाने को लेकर विवाद में पड़ोसी ने पीड़िता और उसके पति के साथ मारपीट की थी. इसके बाद वह महिला के सामने निर्वस्त्र हो गया था. इससे परेशान होकर महिला ने शुक्रवार सुबह फांसी लगा ली. सुसाइड नोट में उसने उसकी पत्नी और पड़ोसी समेत 3 लोगों को इसका जिम्मेदार बताया है.

महिला के बेटे ने बताया की , ‘ हमारे घर के सामने रोजाना पड़ोसी जय प्रकाश शर्मा गाड़ी खड़ी करते हैं। कल रात भी ऐसा ही किया. जब मां को गाड़ी हटाने लगी तभी वह उनके पैर पर गिर गई. मां को चोट भी लग गई. उन्होंने उलाहना दिया तो जय प्रकाश की पत्नी बाहर आकर विवाद करने लगीं. मां को उन्होंने गालियां भी दीं.
पेशे से जय प्रकाश शर्मा इलेक्ट्रिशियन है जबकि महिला का पति ऑटो चलाता है. वह पत्नी-बच्चों से अलग रहता है. सुसाइड नोट में तीन लोगों के नाम लिखे.

महिला ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी जयप्रकाश, उसकी पत्नी पूजा और एक अन्य महिला कृष्णा का नाम लिखा है। उसने लिखा- मैं अपने पड़ोसी जयप्रकाश और उसकी पत्नी पूजा से तंग आकर आत्महत्या कर रही हूं. दोनों ने मिलकर मुझे बीच रोड पर मारा है. मुझे अब जीने की इच्छा नहीं है। उसने कहा, ‘रात को ही मेरी मौसी, मामा, नानी थाने गए थे. वहां पड़ोसी की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मौसी ने आत्मग्लानि के कारण आत्महत्या की है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें