Rewa News: रीवा के भाजपा विधायक का बड़ा खुलासा CMHO पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
Rewa News: रीवा के वरिष्ठ भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। आरोपों में अवैध पंजीयन, भर्ती में गड़बड़ी और खरीदी में अनियमितता शामिल हैं।
भाजपा विधायक का बड़ा खुलाशा
रीवा जिले के वरिष्ठ भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजीव शुक्ला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जैसे ही यह पत्र वायरल हुआ, जिले से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मच गई।
पत्र में लगाए गए मुख्य आरोप
विधायक नागेंद्र सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें जनपद सदस्य और समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी से शिकायत मिली है, जिसमें CMHO पर कई गंभीर आरोप हैं। इनमें प्राइवेट क्लिनिक और नर्सिंग होम का नियम विरुद्ध पंजीयन, आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में मनमानी, चिकित्सकीय स्टाफ का अवैध संलग्नीकरण, दवा और उपकरण खरीदी में नियमों का उल्लंघन तथा सीआरएम भ्रमण बजट में गड़बड़ी शामिल हैं।
जिले में बढ़ी हलचल जांच की मांग तेज
धायक का पत्र सामने आने के बाद लोगों में चर्चा तेज हो गई है। सत्ताधारी दल के ही विधायक द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत किए जाने से प्रशासनिक तंत्र में खलबली मच गई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करता है।
रीवा जिले के वरिष्ठ भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजीव शुक्ला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जैसे ही यह पत्र वायरल हुआ, जिले से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मच गई।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा सांसद बोले अब लड़कियां भी कर रहीं नशा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










