Rewa News : रीवा में सरकारी विभाग में फ़र्ज़ी नियुक्ति पर रिश्वत की मांग
Rewa News : रीवा जिले के गंगेव में नौकरी देने के नाम पर 90 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है जहाँ पीड़िता को न केवल नियुक्ति पत्र दिया गया, बल्कि उसे काम पर भी बुलाया गया और हस्ताक्षर तक करवाए गए थे | लेकिन बाद में महिला को पता चला कि उसकी नियुक्ति कभी हुई ही नहीं थी ।
पत्र देकर बताया की आपका चयन हो गया है
रीवा जिले के गंगेव की किरण देवी साकेत नाम की महिला का कहना है कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवव्रत पाण्डेय ने उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपये लिए और बाद में 10 हजार और मांगें गए | प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता को जो नियुक्ति पत्र दिया गया था, उसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का नाम और पत्र क्रमांक तक लिखा हुआ था।
महिला को देवरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करने और काम शुरू करने को कहा गया था जहाँ उन्होंने हाजिरी भी दी, लेकिन बाद में पता चला कि वह नियुक्ति फर्जी थी |
सख्त कार्रवाई की मांग
महिला ने आरोप लगाया की आशा कार्यकर्ता की नौकरी के नाम पर 90000 की रिश्वत की मांग की गई | इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है |
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में फिर से शुरू होगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |