Rewa News : रीवा में बढ़ता गुंडा राज, सरेआम दबंगों ने युवक को पीटा
Rewa News : रीवा में इन दिनों गुंडागर्दी चरम पर है आए दिन मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं ताजा मामला रामपुर थाना अंतर्गत अहिरगांव से सामने आया है जहां एक युवक को गांव के दबंगों ने सिर्फ इसलिए पीट-पीट कर अधमरा कर दिया क्योंकि युवक ने फ्री में शराब नहीं दी जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन की संख्या में पहुंचें सरहंगों ने पीड़ीत किशन तिवारी को पकड़ कर लाठी डंडों की बरसात कर दी और उसे मरा समझ कर भाग निकले,,,
घटना 11 जून की रात करीब 11 बजे की है जब शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान का एक कर्मचारी किशन तिवारी खाना लेने ढाबा जा रहा था तभी आधा दर्जन लोगो ने उसका रास्ता रोक लिया और दबंगई दिखाते हुए लाठी डंडों से पिटाई शुरु कर दी,,, मारपीट के दौरान घायल युवक अचेत हो गया जिसे मरा समझ कर सरहंग छोड़ कर भाग निकले,,,
दुकान के अन्य कर्मचारियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कराई,,, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती घायल ने बताया की मारपीट करने वालो में दारा सिंह,, कुशल सिंह और माइकल सिंह सहित आधा दर्जन लोग थे ,, मारपीट करने वाले ये लोग फ्री की शराब पाने की चाह में अक्सर विवाद करते थे,, कल भी दोपहर में दुकान शराब लेने पहुंचें थे शराब का पैसा मांगने पर विवाद करने लगें और दुकान में बोतल फोड़ कर भाग निकले,,,
रात में लाठी डंडा लेकर बैठे इन सरहंगो ने हमला कर दिया और बेहोश होने के बाद मरा छोड़कर भाग निकले मौके पर आसपास व दुकान के लोग पहुंचें जिन्होने 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहा ईलाज जारी है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |