Rewa News : संजय गाँधी अस्पताल में घंटो पड़ा रहा युवक , किसी ने नहीं दिया ध्यान
Rewa News : रीवा जिले का संजय गांधी अस्पताल अपनी अव्यवस्थाओ को लेकर अकसर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है कभी यहां मुर्दे पोस्टमार्टम का इंतजार करते रहते हैं तो कभी अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं रहते ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है जहां विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल की हालत बद से बदतर होती जा रही है इंसानों में इंसानियत खत्म हो गई है और अस्पताल डॉक्टर विहीन हो गए है, जनता परेशान है लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है.
संजय गांधी अस्पताल जो हमेशा ही अपने कारनामों से चर्चित रहता है आज एक बार फिर सुर्खिया बटोर रहा, दरअसल अस्पताल में बनी आकस्मिक चिकित्सा वार्ड के सामने एक युवक घंटों जमीन में पड़ा रहा लेकिन उसकी तरफ न तो किसी चिकित्सक का ध्यान गया और न ही किसी मैडिकल स्टाफ व सुरक्षा कर्मचारियों का,, यहां तक की आम लोग भी उसके आस पास से गुजरते रहे है लेकिन किसी ने इन्सानियत दिखाते हुए उसका हाल चाल जानने की कोशिश नही की.
किसी ने यह पता ही नही करना चाहा की जमीन में लेटा हुआ आदमी यहां क्यों पड़ा हुआ है,, हालांकि लोग बताते है की वह कोई मानसिक रूप से बीमार व्यक्ती था फिर भी इन्सानियत के तौर पर उसे उचित स्थान में भेजा जाना चाहिए था.
संजय गांधी अस्पताल विंध्य का सबसे बडा अस्पताल है जहा करोड़ों खर्च कर हर सुविधा व व्यवस्था बनाई गई लेकिन अगर इस तरह के लोगो के लिए उचित व्यवस्था नहीं है तो यह दुखद है हजारों लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी ने उसे व्यवस्थित या सही स्थान पर भेजने की जरूरत नहीं समझी गौरतलब है कि अस्पताल में नए डीन के आने के साथ यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि अस्पतालों की व्यवस्था पर सुधार आएगा लेकिन हालत अब भी वही है

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |