Rewa News : रीवा अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 5 महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, मचा हड़कंप
Rewa News : रीवा मेमोरियल हॉस्पिटल से एक लापरवाह का मामला सामने आया है जहाँ शुक्रवार को ऑपरेशन के बाद पांच महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई है | शनिवार सुबह इन सभी महिलाओं की तबीयत गंभीर हो गई और वे बेसुध हो गई |अस्पताल प्रशासन का कहना है की यह दवाइयों के साइड इफेक्ट की वजह से हो सकता है, मामले की जांच जारी है |
जानिए पूरा मामला
हालहिं में रीवा मेमोरियल हॉस्पिटल से एक मामला सामने आया है, जिसमें डिलेवरी के बाद महिलाओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई, दो महिलाओं की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया | महिलाओं के परिजनों का कहना है के वे पूरी तरह से बेसुध हो गई हैं और अपने हाथ पैर तक नहीं हिला रही और न ही कुछ बोल पा रही हैं |
महिलाओं के परिजनों ने बताया की ऑपरेशन के बाद सभी की तबीयत ठीक थी लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने ली और वे बेसुध हो गई |कई महिलाएं ऑपरेशन के बाद पूरी तरह शून्य हो गई और कुछ बोल तक नहीं पा रही |
दवाइयों का साइड इफ़ेक्ट
अस्पताल प्रशासन ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि यह घटना किसी दवा के साइड इफेक्ट की वजह से हुई है या फिर इसका कोई और कारण है।
गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के अधीक्षक राहुल मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार को कुल 7-8 डिलीवरी हुई थीं, जिनमें से 5 को समस्या हुई है। अस्पताल ने यह भी बताया कि सभी नवजात बच्चे स्वस्थ हैं। हालांकि, अस्पताल ने यह स्पष्ट किया है कि किस दवा ने यह प्रतिक्रिया दी, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़े : Sidhi News : छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा उन लोगों को मत छोड़ना

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |