Sidhi News : छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा उन लोगों को मत छोड़ना
Sidhi News : सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है, कक्षा 11 की छात्रा नें छेड़खानी से परेशान होकर जहर खाकर अपनी जान दे दी | जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उसने मोहित नाम के लड़के एवं उसकी माँ को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और लिखा पापा उन लोगों को मत छोड़ना |
जानिए पूरा मामला
चुरहट से एक बेहद ही शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ 11 की एक छात्रा ने छेड़खानी और दबाव से परेशान होकर 21 फ़रवरी को जहर खा लिया जिसके बाद उसको संजय गाँधी अस्पताल रीवा में भर्ती किया गया जहाँ गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई |बताया गया की नाबालिग ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने दोषियों को नाम लिख कर कहा की पापा उन लोगों को मत छोड़ना | छात्रा ने मोहित और उसकी माँ को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया |
पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
पीड़िता के पिता ने बताया की उसकी बेटी को गाँव का एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा था जिस पर उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी किन्तु गाँव के दबंगों के दबाव में आकर शिकायत को रद्द करना पढ़ा और समझौते के बाद मामले का राजीनामा हो गया | पीड़िता के पिता ने बताया की 21 फ़रवरी को जब पीड़िता के परिवारजन कुम्भ गए हुए थे तब मोहित ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की और उसकी माँ ने भी पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया |
जिससे आहात होकर पीड़िता ने जहर खा लिया और मौके पर ही छात्रा को संजय गाँधी अस्पताल रीवा में भर्ती किया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई |
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी पुलिस को डी गई तथा मामला दर्ज कराया गया,पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर चुरहट थाने में भेजा है, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Rewa News : जल संसाधन विभाग की लापरवाही, जल संकट का विकराल रूप, ग्रामीणों की बढ़ रही चिंताएं

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |