Rewa News : रीवा में गोवंश की मौतों से हड़कंप, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश
Rewa News : रीवा में गंगेव जनपद के अंतर्गत स्थित गदही गोशाला में गोवंश की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में यहां चार और गोवंश की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जब ग्रामीण गोशाला का हाल जानने पहुंचे तो उन्हें मृत बछड़े, गाय और उनके कंकाल मिले।स्थिति इतनी भयावह थी कि गोशाला के भीतर ही मृत गायों को कुत्तों ने नोच डाला, जबकि गोशाला से मात्र 100 मीटर की दूरी पर 10 से अधिक गोवंश के शव और कंकाल पड़े मिले।
पहले भी सामने आ चुका है मामला
गौरतलब है कि महज 15 दिन पहले ही इसी गोशाला में गोवंश की मौत और कंकाल मिलने का मामला सामने आया था। ग्रामीणों के अनुसार, यहां हर दिन 7 से 8 गोवंश की मौत हो रही है। स्थानीय निवासी शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि गोशाला की क्षमता महज 200 गोवंश की है, लेकिन इसमें 1500 से अधिक गोवंश को ठूंस दिया गया है।
शिवानंद द्विवेदी ने कहा की यहां उनके खाने-पीने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे वे भूख और बीमारी से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि गोशाला में सिर्फ 200 गोवंश को रखा जाए और बाकी को खुला छोड़ दिया जाए ताकि वे खुद अपने लिए भोजन और पानी की व्यवस्था कर सकें |
प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गोशाला में बेहतर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें और आवश्यक कदम उठाएं। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले ताकि गोवंश की जान बचाई जा सके।
यह भी पढ़े : Rewa News : एमपी पुलिस में बड़ा फेरबदल: रीवा को मिली नई एडिशनल एसपी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |