Rewa News : एमपी पुलिस में बड़ा फेरबदल: रीवा को मिली नई एडिशनल एसपी
Rewa News : मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के पद को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है , इस फेरबदल में रीवा के पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर को रीवा के अजाक एसपी का पद दिया गया, वहीँ उनके स्थान पर एडिशनल एसपी का पद पन्ना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को मिला है | इस फेरबदल में एक और रोचक बात सामने आई है की पति-पत्नी दोनों को अलग-अलग स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद प्राप्त हुआ है
जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश में 5 मार्च को पुलिस पदों का फेरबदल किया गया, इसमें फेरबदल में 8 आइपीएस और 60 एसपीएस ऑफिसर शामिल हैं, इन अफसरों के ट्रांसफर के दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं | एक लिस्ट में 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर और एक अन्य आदेश में 64 पुलिस अफसरों के तबादला आदेश निकाले गए। जिसमें 8 आईपीएस अफसर शामिल हैं, बाकी अधिकारी राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के पद को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है , इस फेरबदल में रीवा के पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर को रीवा के अजाक एसपी का पद दिया गया, वहीँ उनके स्थान पर एडिशनल एसपी का पद पन्ना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को मिला है |
दम्पति को मिला समान पद
इस फेरबदल में एक रोचक बात सामने आई है कि आरती सिंह के पति को विक्रम सिंह को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है, छतरपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत विक्रम सिंह को अब मऊगंज का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यानी एक साथ पति पत्नी दोनों को पुलिस विभाग ने नई जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़े : MP News : दुकान में खरीदारी के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |