Satna News : सतना को नया संभाग बनाए जाने की मांग,राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले को नया संभाग बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने रीवा संभाग के विशाल क्षेत्र का हवाला देते हुए सतना, मैहर और पन्ना जिलों को मिलाकर नया संभाग बनाने का आग्रह किया है।
रीवा संभाग का क्षेत्रफल बढ़ा,नया संभाग जरूरी
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मुख्य मंत्री को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने सतना को संभाग बनाए जाने की मांग की है | उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान में रीवा संभाग में कुल छह जिले शामिल हैं, जिससे इसका क्षेत्रफल काफी बढ़ गया है। ऐसे में प्रशासनिक सुगमता के लिए सतना, मैहर और पन्ना को मिलाकर अलग सतना संभाग बनाया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में 10 संभाग हैं जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, उज्जैन और चंबल शामिल है । अब सतना को नया संभाग बनाने की मांग की जा रही है।
लंबे समय से मैहर को जिला बनाए जाने की मांग चल रही थी, जिसे विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा किया। अब जब मैहर को जिला बने एक वर्ष पूरा हो चुका है, तो सतना को नया संभाग बनाने की मांग की जा रही है |
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपने पत्र में लिखा कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सतना प्रवास के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था। रीवा और सागर संभाग में छह-छह जिले शामिल हैं, ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सरल बनाने के लिए सतना संभाग का गठन आवश्यक है।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में गोवंश की मौतों से हड़कंप, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |