Rewa Railway Administration : रीवा रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर
Rewa Railway Administration : अगर आप भी इंदौर जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ठहरिए यह खबर खास आपके लिए है. बता दे की रीवा से इंदौर जाने वाली ट्रेन 14 तारीख को निरस्त रहेगी. गणेशगंज स्टेशन में चल रहे निर्माण की वजह से एक दिन ट्रेन नहीं चलेगी.
रीवा से इंदौर, डॉ अम्बेडकर नगर जाने वाली ट्रेन का संचालन आगामी 14 अप्रैल को निरस्त रहेगा जिसकी सूचना पश्चिम मध्य रेलवे ने जारी कर दी है। जारी सूचना के मुताबिक कटनी-बीना रेलखण्ड के गणेशगंज स्टेशन में अधोसंरचना विकास कार्य चल रहा है।
Rewa Railway Administration : रेलवे स्टेशन पे बचा हुआ कार्य जो रेलमार्ग से जोड़ने के लिए प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य है वो रेल प्रशासन द्वारा आगामी 14-15 अप्रैल को कराया जायेगा। जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली करीब दर्जनभर यात्री ट्रेन का संचालन निरस्त किया गया है। इसमें रीवा से इदौर जाने वाली ट्रेन का नाम भी शामिल है।
बता दें की रीवा-इंदौर और डॉ अम्बेडकर नगर ट्रेन 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11704 इंदौर-रीवा ट्रेन का संचालन भी नहीं होगा। इन दो नगरों के बीच चलने वाली आने-जाने वाली दोनों ट्रेन दो दिन निरस्त रहेंगी। उसके बाद 16 अप्रैल से ट्रेन का संचालन बहाल हो जायेगा। रेल प्रशासन के अनुसार 14-15 अप्रैल को इस ट्रेन में सफर करने जिन यात्रियों ने टिकट आरक्षित करा ली है, उनका किराया वापस करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें : Congress Vs BJP : रीवा में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन छोड़ ज्वाइन की BJP

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |