Rajnath Singh In Rewa : रीवा में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Rajnath Singh In Rewa : आज यानी 11 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश के दौरे पर निकले थे. वे विंध्य के इलाके में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. आज उन्होंने रीवा में जनसभा को संबोधित किया.अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने साफ़ कहा कि एक देश- एक चुनाव इस समय देश की जरूरत है. एक देश- एक चुनाव की परम्परा होनी चाहिए. राजनाथ सिंह का कहना है कि उन्होंने खुद इस सिद्धांत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा की है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा की 5 साल में देश में दो से अधिक चुनाव नहीं होने चाहिए. आपको बता दें राजनाथ सिंह आज रीवा के मऊगंज में थे और वहां वे देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुचे थे. उन्होंने रीवा-सतना और नागौद में भी जनसभा की और उसके बाद शाम 4 बजे तक वे हैलीकॉप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.
Rajnath Singh In Rewa : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुलकर एक देश एक चुनाव का समर्थन किया है. बीजेपी के कई अन्य नेता भी इस मामले को समय-समय पर उठाते रहते है कि देश में पूरे साल किसी न किसी राज्य में चुनाव चलते ही रहते हैं. बेहतर होगा कि पूरे देश में एकसाथ लोकसभा चुनाव और राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो जाएं. ये मांग बीजेपी द्वारा कई बार उठाई जा चुकी है और राजनाथ सिंह ने खुद जनसभा में इस परम्परा का समर्थन किया है.
बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि इस बार बीजेपी और एनडीए को लाना है और 400 पार भी. राजनीति के जानकार बताते हैं कि इस 400 पार के नारे के पीछे बीजेपी का मकसद सिर्फ सीट संख्या बढ़ाना नहीं है, बल्कि ऐसे कई बड़े निर्णय लेने भी होगा, जहां उन निर्णयों को लागू कराने के लिए लोकसभा में बीजेपी व एनडीए के पास पर्याप्त संख्या में लोग भी हो. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में 400 से अधिक सीट पाने का लक्ष्य रखा है, ताकि कुछ बड़े निर्णय देश में लिए जा सकें.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |