Search
Close this search box.

रीवा न्यूज : रीवा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

रीवा : रीवा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

रीवा न्यूज : रीवा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

 

रीवा न्यूज : रीवा शहर में एक बार फिर चोरों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया है। ग्राहक बनकर आए दो युवकों ने दुकानदार को चकमा देकर लाखों के आभूषण पार कर दिए। घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढेकहा तिराहे के पास आशीर्वाद प्लाजा में स्थित मनीष ज्वेलर्स की है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे दो युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे। दुकान मालिक मनीष सोनी उस समय घर गए हुए थे। उनके बेटे ने दुकान संभाली हुई थी।

चोरों ने इसी का फायदा उठाया और ज्वेलरी खरीदने का बहाना बनाकर 11 नग सोने की अंगूठी, 5-5 नग मंगलसूत्र और कान के टॉप्स चोरी कर लिए। करीब आधे घंटे बाद वे वापस आए और सामान ले जाने की बात कहकर निकल गए। जब वे वापस नहीं आए तो दुकानदार ने पन्नी की थैली चेक की तो उसमें कुछ नहीं था। तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में दोनों आरोपी साफ तौर पर कैद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

शहर में बढ़ रही चोरियां

गौरतलब है कि शहर में ग्राहक बनकर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस के दावों के बावजूद चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें