Sanjay Gandhi Hospital : संजय गाँधी अस्पताल में मरीजो को परोसी जा रही है बीमारियाँ !
Sanjay Gandhi Hospital : क्या सिर्फ बड़ी बिल्डिंग बनाने से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार होगा यह सवाल तब और जरूरी हो जाता है जब विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल की खस्ता हाल व्यवस्था सामने आती है। यूं तो अस्पताल में मरीजों का इलाज होता है लेकिन संजय गांधी अस्पताल में मरीजों को बीमारियां परोसी जाती है।
विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहाँ सुविधा के नाम पर खुद मरीजों को बीमारी परोसी जा रही है जिसका प्रभाव भी मरीजों पर अब दिखने लगा है और मरीजों में ऐसी अजीबो गरीब बीमारियां सामने आ रही है।
इसका बड़ा कारण अस्पताल की यह खतरनाक व्यवस्था है। यहां आने वाले मरीजों को जो स्ट्रेचर दिए जा रहे हैं वह बीमारी फैला रहे हैं। लापरवाही के चलते खून से लथपथ स्ट्रेचर मरीजों को दिए जा रहे हैं वही इमरजेंसी होने पर मरीज स्ट्रेचर ले लेते हैं।
खून से लथपथ इन स्ट्रेचर के चलते मरीजों में संक्रमण फैल रहा है और खून से लथपथ इस स्ट्रेचर से चोटिल मरीजों के खून का संपर्क हो रहा है जिससे उनमें संक्रमित बीमारियां फैल रही है जबकि नियम यह है कि स्ट्रेचर को पहले केमिकल से धो दिया जाए इसके बाद दूसरे मरीज को दिया जाए लेकिन अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही से बिना सफाई स्ट्रेचर जख्मी मरीजों को दे दिया जाता है।
यह कोई नई बात नहीं है ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदारों को मामले की जानकारी नहीं है। कई दफा उन तक यह बात पहुंचाई गई लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही इसको लेकर नहीं की जाती है।
शनिवार की सुबह एक मरीज को ले जाने के लिए जब स्ट्रेचर देने वाले कर्मचारियों से स्ट्रेचर की मांग की गई तो उसने खून से लथपथ स्ट्रेचर मरीज के परिजनों को पकड़ा दिया जब मरीज के परिजनों ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने कहा कि यहां ऐसे ही स्ट्रेचर मिलेंगे लेना है तो लो नहीं तो मरीज को कंधे पर ले जाओ।
हालांकि बाद में विरोध के बाद दूसरा स्ट्रेचर दिया गया लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ बड़ी बिल्डिंग बनने से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होगा अस्पताल प्रबंधन द्वारा करोड़ों रुपए बजट में फूंके जा रहे हैं लेकिन इस तरह की मूलभूत छोटी आवश्यकताओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अस्पताल में स्ट्रेचर व व्हीलचेयर का भारी अभाव है कई बार तो मरीज गेट पर ही तड़पता रह जाता है और उसे स्ट्रेचर नहीं मिल पाता सोचने का विषय है की अगर इसी तरह की व्यवस्था रही तो स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर कैसे आयेगी।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |