Rewa News : रीवा में 48घंटे बाद फिर सुलगी आग,बजरंग नगर में मची अफरा-तफरी

Rewa News : रीवा में 48घंटे बाद फिर सुलगी आग, बजरंग नगर में मची अफरा-तफरी

Rewa News : रीवा में 48घंटे बाद फिर सुलगी आग, बजरंग नगर में मची अफरा-तफरी

Rewa News : रीवा के बजरंग नगर स्थित एलजी शोरूम में लगी भीषण आग को बुझाए हुए 48 घंटे बीत चुके थे, लेकिन गुरुवार की शाम एक बार फिर वहां से धुआं उठने लगा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। आसमान में धुएं के गुब्बार उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

जलकर खाक हुआ 2करोड़ का सामान

मंगलवार की रात करीब 7 बजे इस इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने में दमकल विभाग और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। पांच दमकल गाड़ियों ने दो-दो चक्कर लगाकर चार घंटे में किसी तरह आग पर काबू पाया था, लेकिन तब तक शोरूम में रखा 2 करोड़ से अधिक का सामान जलकर खाक हो चुका था।

मौके पर पहुंची दमकल

गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे एक बार फिर आग भड़क उठी। सूचना मिलते ही समान थाना प्रभारी विकास कपीस के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया।

थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि मंगलवार को लगी आग बुझा दी गई थी, लेकिन शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान अधिक होने के कारण आग की लपटें दोबारा उठने लगीं। आग बुझाने के बाद घटनास्थल पर मलवा पड़ा रह गया था, जिसे अब पूरी तरह से साफ कराया जा रहा है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।

यह भी पढ़े : Satna News : सतना को नया संभाग बनाए जाने की मांग,राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें