Satna News : सतना में आदिवासी छात्रावास के छात्रों का धरना 

Satna News : सतना में आदिवासी छात्रावास के छात्रों का धरना 

Satna News : सतना में आदिवासी छात्रावास के छात्रों का धरना 

Satna News : सतना ज़िले में अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के छात्र शनिवार रात उस समय सड़कों पर उतर आए जब उन्होंने कलेक्टर बंगले के सामने देर रात 11 बजे विरोध स्वरूप धरना देना शुरू किया। कुल 18 छात्र अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर बंगले पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में उन्हें लगातार दूषित और घटिया भोजन परोसा जा रहा है। इतना ही नहीं, जब वे इसका विरोध करते हैं तो अधीक्षक रामानंद कुशवाहा और अन्य कर्मचारी उन्हें प्रताड़ित करते हैं।

जानिए पूरा मामला

एमए बीएड के छात्र जितेंद्र दोहर ने बताया कि छात्रावास की मूलभूत सुविधाएं जैसे मच्छरदानी और जरूरी सामान अधीक्षक द्वारा कमरे में बंद कर रखे जाते हैं, जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं एक अन्य छात्र राम प्रकाश ने महिला कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला कर्मचारी छात्रों से बदसलूकी करती हैं, रोटी तक छीन लेती हैं और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती हैं।

इस मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल सिलाड़िया और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया और तत्काल कलेक्टर से भी उनकी बात कराई, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। एसडीएम ने छात्रों को आश्वस्त किया कि रविवार सुबह स्वयं छात्रावास जाकर पूरे मामले की जांच करेंगे।

लाड़ली बहना योजना की किस्त में देरी: कांग्रेस ने उठाए सवाल

पहले भी हो चुके हैं विरोध

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब छात्रावास को लेकर छात्रों ने विरोध जताया हो। इससे पहले 28 मार्च को भी करीब 40 आदिवासी छात्रों ने इसी तरह की शिकायत की थी, जिसके बाद तहसीलदार की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ था और तत्कालीन अधीक्षक को पद से हटा दिया गया था। अब दोबारा छात्रों के सब्र का बांध टूट चुका है, और वे ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : MP News : फिर बदला एमपी का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें