Sports News : सुपर 8 में आज भारत का मुक़ाबला अफ़गानिस्तान से
Sports News : T20 विश्व कप के सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू हो गए है, आज 20 जून दिन गुरुवार को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है. यह मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम ग्रुप ए में थी और ग्रुप ए के सारे मुकाबला अमेरिका में हुए थे, अमेरिका की पिच बल्लेबाजों के लिए सही नहीं थी, लेकिन बारबाडोस की पिच इससे विपरीत है.
टूर्नामेंट में भारत की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है इसीलिए आज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि दोनों ने ही मौजूदा वर्ल्ड कप में अपने बल्लेबाजी से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है.
वहीं अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव मैच खेलते हैं या नहीं यह भी बड़ा सवाल है.
सुपर 8 का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात 8:00 बजे से खेला जाएगा, दर्शक मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट, स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |