MP News : चंबल, 9 साल के मासूम पर चीते का हमला, मां ने बचाई जान
MP News : चंबल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ 9 साल के मासूम पर अचानक एक चीते ने हमला कर दिया | गनीमत यह रही की बच्चे की चीख को सुनकर उसकी माँ ने पूरी जान लगाकर अपने बच्चे को चीते के चंगुल से छुड़ा लिया |मासूम के चेहरे और गर्दन पर चीते के दाँतों और नाखूनों के घाव थे | मासूम को ग्वालियर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 120 टांके लगाए गए |
जानिए पूरा मामला
चंबल अंचल के श्योपुर विजयपुर स्थित ऊमरीकला गांव में घर में खेल रहे 9 साल के मासूम अविनाश पर अचानक चीता ने हमला कर दिया। उसने मासूम का चेहरा और गर्दन अपने दांत में दबा लिया। बच्चे की चीख सुनकर पास ही मवेशियों को चारा डाल रही उसकी मां सुरक्षा धाकड़ दौड़ते हुए पहुंची और चीते के चंगुल में फंसे अपने बेटे को खींचने लगी इस तरह 7 मिनट के संघर्ष के बाद माँ ने अपने बेटे को बचा लिया |
बच्चे के चेहरे और गर्दन पर जानवार के दाँतों और पंजों के घाव थे जिसके कारण उसे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, हॉस्पिटल में ढाई घंटे चले ऑपरेशन के बाद मासूम को 120 टांके लगाए गए तब उसकी जान बची |
मासूम के चेहरे पर 120 टांके लगे
विजयपुर के ऊमरीकला गांव में रविवार की शाम 9 साल के जिस बच्चे को जंगली जानवर ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। बच्चे को गंभीर हालत में जेएएच समूह के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बच्चे का सोमवार को ऑपरेशन किया। चेहरे और गर्दन में 14 घाव थे। ढाई घंटे चले ऑपरेशन में उसे 120 टांके आए थे। अब डॉक्टरों ने उसे 48 घंटे की कड़ी निगरानी में रखा है।
गहरे घाव को जोड़ना चुनौती
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ. जितेंद्र ग्रोवर ने बताया कि मासूम अविनाश धाकड़ तेंदुए के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया था। तेंदुए ने उसके चेहरे और गर्दन पर करीब 14 गहरे घाव कर दिए थे, जिससे कई जगह त्वचा फट गई थी। बच्चे का चेहरा खराब न हो इसके लिए टाँके लगाते समय विशेष सावधानी बरती गई | तेंदुए की लार से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है जिसके चलते बच्चे को 48 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है |
अभी हमलावर की पुष्टि नहीं
मासूम पर हमला करने वाले जानवार की अभी पुष्टि नहीं की गई, वन विभाग का कहना है कि हमला करने वाला जानवर चीता या तेंदुआ हो सकता है, जबकि घायल के माँ का कहना है की हमलावर चीता ही था | हमला किसने की इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है जांच की जा रही है |
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में दो साल के बच्चे की चना खाने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |