MP News : मध्य प्रदेश के किसानों पर भारी संकट, 2 रूपए किलो बिक रहा टमाटर !
Mp News : पिछले साल टमाटर के ऊंचे दाम मिला था जिसके कारण किसानों ने इस साल इसकी जमकर बुवाई की थी. इस बार ज्यादा पैदावार होने के कारण मंडी में टमाटर की भरपूर आवक हो रही है जिससे इसके भाव अचानक गिर गए | किसानों ने सरकार से उचित दाम दिलाने और फसल के भंडारण की उचित व्यवस्था करने की मांग की है.
अधिक उत्पादन से भारी नुकसान
मध्य प्रदेश में किसानों की टमाटर मुसीबत बन रहा टमाटर उगाने वाले किसानों को इस समय भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. भारी मात्रा में फसल आने के कारण टमाटर की कीमतें गिरकर थोक बाजार में मात्र 2 रुपये प्रति किलो रह गई हैं. इस कारण किसानों को अपनी लागत तक निकालना मुश्किल हो रहा है इधर, आम लोगों को यही टमाटर 10 से 20 रुपये किलो में मिल रहा है।और कुछ किसानों को मजबूर होकर अपनी फसल फेंकनी तक पड़ रही है, क्योंकि उन्हें खरीदार नहीं मिले |
किसानों का कहना है इससे उत्पादन लागत निकलना तो दूर, उन्हें तोड़ने और परिवहन का खर्च भी नहीं निकल रहा। अचानक दाम गिरने का कारण बंपर आवक होना बताया जा रहा है।
अपनों की ही घेराबंदी! बीजेपी में असंतोष,विधायक-मंत्री उठा रहे अपनी ही सरकार पर सवाल
सरकार से सब्जी खरीदनें की मांग
मध्य प्रदेश के किसानों ने सरकार से मांग की कि किसानों को राहत देने के लिए भंडारण सुविधाओं का विस्तार किया जाए और उचित मूल्य पर टमाटर की खरीद सुनिश्चित की जाए किसान लंबे समय से सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है
यह भी पढ़े : Mp News : मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले”ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को राहत, सौर ऊर्जा परियोजनाओं का निर्णय

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |