Rewa News : रीवा में झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
Rewa News : रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के नाम पर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तांत्रिक समर उर्फ समरेंद्र ने युवती को प्रेत बाधा से ग्रस्त बताकर तंत्र-मंत्र करने के बहाने उसके परिजनों को अपने झांसे में लिया और फिर मौका पाकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
झाड़-फूंक के नाम पर रची साजिश
जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय युवती को उसके परिजन तांत्रिक समर के पास ले गए थे, जिसने झाड़-फूंक से ठीक करने का दावा किया। आरोपी ने घर आकर तंत्र-मंत्र करने की बात कही और परिजनों को एक बड़े चूने के गोले में बैठा दिया। उसने डराया कि अगर वे बाहर निकले तो प्रेत बाधा की चपेट में आ जाएंगे। इसी दौरान तांत्रिक ने युवती को एक अलग कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।
युवती ने बताई आपबीती
घटना के बाद तांत्रिक मौके से फरार हो गया, लेकिन पीड़िता ने साहस दिखाते हुए अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार तुरंत सोहागी थाना पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी उदित मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : Rewa News : सतना में पत्नी द्वारा पति से मारपीट का वीडियो वायरल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |