MP News : इंदोर में सनसनी, आंख में गोली लगने से युवती की मौत
MP News : इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में देर रात गोलीकांड की घटना सामने आई। महालक्ष्मी नगर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती को आंख में गोली लगने के बाद कुछ लोग उसे बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के बहाने छोड़कर फरार हो गए। यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई |
जानिए पूरा मामला
इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में देर रात गोलीकांड की सनसनीखेज घटना सामने आई है। महालक्ष्मी नगर में 24 वर्षीय युवती भावना सिंह को आंख में गोली लग गई। आरोपी उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
लसूडिया थाना प्रभारी ने बताया कि भावना सिंह ग्वालियर की रहने वाली थी। घटना रात करीब 3:45 बजे की है, जब कुछ युवक उसे बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे और फिर भाग गए।
मऊगंज कांड के बाद रीवा पुलिस में सख्त एक्शन,रीवा पुलिस में बड़ा फेरबदल,अफसरों को मिली अहम जिम्मेदारी
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
सीसीटीवी फुटेज और एक की-चेन के सुराग से पुलिस आरोपियों के ठिकाने तक पहुंची। बताया जा रहा है कि पांच युवकों ने किराए पर मकान लिया था और घटना के समय वहां पार्टी चल रही थी। पुलिस ने मकान मालिक से किराए की डिटेल लेकर आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया की, आँख में गोली लगने के कारण युवती की मौत हुई है। जांच में 4-5 युवकों के नाम सामने आए हैं। मामले में धाराएं बढ़ाई गई हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े : Rewa News : हिंसा के बाद बदलाव का दौर जारी, 4 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी !

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |