MP News : ‘आपको देखकर डर लग रहा है’ बिन्नू रानी से बोले सीएम डॉ. मोहन यादव
MP News : छतरपुर जिले की ‘बिन्नू रानी’ का बुंदेली विडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. दरअसल वह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी जहां बिन्नू रानी ने अपनी बुंदेलखंडी भाषा में खूब बाते करी और बिन्नू रानी की बातें सुनकर मुख्यमंत्री हसने लगे. कुमार विश्वास ने बिन्नू रानी की शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठाया है फिलहाल बिन्नू रानी 12 साल की है और अपनी सरकारी स्कूल में पढाई कर रही है.
बिन्नू रानी ने की सीएम से बातचीत
बिन्नू रानी विडियो के दौरान अपने अंदाज में ‘हैलो गाइज…’ कहकर विडियो की शुरुआत करती हैं. इसके बाद वे मुख्यमंत्री आवास की तारीफ भी करती है. फिर वे सीएम डॉ. मोहन यादव से बातचीत कर अपने विडियो के बारे में सवाल पूछती हैं. वे सीएम से कहती हैं क्या आप हमारे विडियो देखते हैं, जिसका जवाब देते हुए वे कहते है की आपको देखकर डर लग रहा है. वहां मौजूद सभी लोग इस बात पर हंसने लगते है जिसके बाद वे सीएम से वीडियो देखने वालों को लाइक, शेयर और फॉलो करने को कहती हैं. सीएम इस बीच कहते हैं कि ‘अरे डराकर क्यों बोल रही हो….’, इसके बाद फिर सभी हंस पड़ते हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल बिन्नू रानी
बिन्नू रानी 10 महीने पहले से ही विडियो बना रही है जिन पर लाखों नहीं, करोड़ो में व्यूज आ चुके हैं. बिन्नू रानी और सीएम डॉ. मोहन यादव का साथ बातचीत का यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर कुछ लोग बिन्नू रानी को आशीर्वाद दे रहे हैं तो वही कुछ लोग उनके बुंदेली अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह से भी हुई थी मुलाक़ात
इसी तरह कुछ समय पहले बिन्नू रानी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात की थी उस समय भी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था, दिग्विजय सिंह से भी बिन्नू रानी ने इसी अंदाज में बात की थी.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |