Rewa Latest News : सावधान ! इन लोगों पर रीवा पुलिस कर रही कार्यवाही
Rewa Latest News : लोकसभा चुनाव और त्योहारों को देखते हुए रीवा पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड पर है. जहां एक तरफ वारंटियों का धर पकड़ अभियान जारी है वहीं दूसरी तरफ शहर में पुलिस के द्वारा हाका अभियान निकाला गया है.
CSP नवीन तिवारी के नेतृत्व में शाम ढलते ही पुलिस ने हांका अभियान निकाला और बदमाशों उपद्रवियों को पकड़ने जगह-जगह पर चेकिंग भी लगाई इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा फालतू खड़े लोगों को नसीहत भी दी जा रही है वही चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल जारी है.
Rewa Latest News : आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सक्रिय जांच की हो रही है. वहीं पुलिस हर छोटी सी छोटी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन के द्वारा रोजाना शहर में गश्त की जा रही है.
गौरतलब है कि इन दिनों चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही ईद का त्यौहार भी है. ऐसे में भीड़ भाड़ शहर में ज्यादा हो रही है. चुनाव और त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई है और शहर में हांका अभियान निकला बेवजह घूमने वालों को समझाश दी गई वहीं वाहन चालकों की लगातार जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : REWA’S YOUTH : रीवा के युवा ही दिखाएंगे संसद का रास्ता
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |