Rewa News : रीवा में बस पर पथराव,डॉक्टर की मौत,पत्नी ने शव लेने से किया इनकार
Rewa News : रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में इंटरसिटी बस पर हुए पथराव में गंभीर रूप से घायल डॉक्टर हीरामणि कोरी की संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर सिरमौर अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट थे और इंदौर में रह रहे परिवार से मिलने जा रहे थे।
जानिए पूरा मामला
रीवा में सोमवार रात इंदौर जा रही इंटरसिटी बस में तीन अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ पत्थर बरसाए थे जिसमें एक यात्री और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज संजय गाँधी अस्पताल में चल रहा था, यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गयी | मृतक की पहचान जिले के तराई अंचल जवा निवासी डॉ. हीरामणि कोरी (35) के रूप में हुई है, जो की सिरमौर अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर पदस्थ थे। डॉक्टर अपने परिवार से मिलने जा रहे थे,उनका परिवार इंदौर में रहता है। मृतक की शिनाख्त उनके सहकर्मी राहुल सिंह ने की है। उन्होंने बताया डॉक्टर दो बच्चों के पिता है उनका एक 5 साल का बेटा और 2 साल की बच्ची है।
पत्नी ने शव लेने से किया इनकार
घटना के बाद डॉक्टर की पत्नी डॉ. मुक्ता कोरी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पथराव का कारण दो बस कंपनियों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Rewa News : जिला अस्पताल में आग से सुरक्षा के लिए नया फायर फाइटिंग सिस्टम

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |