Rewa News : रीवा के जीडीसी की छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ की नारेबाजी, एडी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
Rewa News : रीवा के जीडीसी कॉलेज की छात्राओं नें शुक्रवार को प्राचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, छात्राओं ने प्राचार्य के नाम की नारेबाजी करते हुए एडी कार्यालय का घेराव किया, और अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया |
जानिए पूरा मामला
रीवा के कन्या महाविद्यालय में छात्राओं नें प्राचार्य के तानाशाही रवैया का विरोध करते हुए मोर्चा खड़ा कर दिया है| छात्राओं का कहना है की हमें कॉलेज में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायतें प्राचार्य को कई बार की गईं लेकिन हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया | छात्राओं नें प्राचार्य के रवैया का विरोध करते हुए नारेबाजी कर एडी कार्यालय का घेराव किया और वहां अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग को अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया |
पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं
छात्राओं नें बताया की प्राचार्य को जब भी व्याप्त समस्याओं के बारे में बताया जाता है तो वे उसको गंभीरता से न लेते हुए, उनकी आवाज को दबाने के लिए इंटरनल में मार्क्स न देने की धमकियां देते हैं | छात्राओं ने बताया की महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है, पेय जल की उचित व्यवस्था नहीं है और न ही साफ शौचालय है,सेनेटरी पैड मशीन कई वर्षों से बंद पड़ी है।
इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आर पी सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी जीडीसी प्राचार्य के विरुद्ध शिकायतें आई हैं। तानाशाही रवैये को लेकर प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। साथ ही 5 दिनों के अंदर छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं को लेकर जो मांग है उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में 48घंटे बाद फिर सुलगी आग,बजरंग नगर में मची अफरा-तफरी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |