Rewa News : रीवा में वकील पार्थ सिंह ने की खुदकुशी, परिवार में पसरा मातम
Rewa News : विंध्य के बड़े अधिवक्ता घनश्याम सिंह के पोते पार्थ सिंह ने बुधवार रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, जानकारी के मुताबिक़ अधिवक्ता घनश्याम सिंह कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के करीबी हैं | परिजनों को पार्थ के आत्महत्या का पता चलते ही उन्होंने पार्थ को संजय गाँधी अस्पताल भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
जानिए पूरा मामला
गन शॉट की आवाज सुनते ही पार्थ के पिता कंचू सिंह और दादा घनश्याम सिंह पार्थ के कमरे में पहुंचे। जहां पार्थ का लहूलुहान शरीर पड़ा था। जल्दबाजी में परिजनों नें पार्थ को संजय गांधी अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पार्थ अपने दादा घनश्याम सिंह के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय रीवा में बतौर अधिवक्ता सेवाएं दे रहा था। पार्थ सिंह एक खुशमिजाज व्यक्ति और गंभीर वकील थे। पार्थ के इस जानलेवा क़दम उठाने के पीछे का कारन क्या है यह अभी स्पस्ट नहीं पाया है पुलिस प्रशासन इसकी जांच की जा रही है |
जानकारी के मुताबिक विंध्य क्षेत्र के बड़े अधिवक्ता घनश्याम सिंह के दो नाती थे। जिनमें से एक हर्ष सिंह की सिरमौर चौराहे में कुछ वर्षों पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं दूसरे नाती पार्थ ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटनास्थल से बरामद हुए वेपन
घटना के बाद अमहिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वेपन सहित कारतूस का कवर बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अधिवक्ता पार्थ के शव का पीएम किया जाएगा। उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
इस घटना के बाद रीवा जिले के अधिवक्ता संघ ने शोक जताया है। पार्थ सिंह के परिवार को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं।
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया- घटना के संबंध में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़े : Rewa News : अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पुलिस और छात्र के बीच टकराव

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |