Rewa News : पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, प्रशासन में मचा हडकंप
Rewa News : रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में रविवार रात एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटते हुए दिखाया गया। यह घटना पहले से ही सुर्खियों में चल रहे मऊगंज के पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले के बाद आई है। कबाड़ी मोहल्ले की घटना ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम सिविल लाइन थाने के प्रधान आरक्षक शरद सिंह और आरक्षक अतुल सिंह कबाड़ी मोहल्ले में पहुंचे थे। वहां के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी गाली-गलौच और अभद्रता करने लगे, जिसके बाद उन्हें बंधक बना लिया गया और बुरी तरह पिटाई की गई। घटना इतनी गंभीर थी कि सिविल लाइन थाना और कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंचकर दोनों पुलिसकर्मियों को बचाना पड़ा। लेकिन गुस्साई भीड़ पुलिस के सामने भी झपटने लगी।
पुलिस पर गाली-गलौच करने का आरोप
स्थानीय निवासी रूपा सिंह ने कहा कि हम होली मना रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मी बाइक से आए और गाली-गलौच करने लगे। उन्होंने एक बच्चे को डंडे से मारा और महिलाओं को भी अपशब्द कहे। वहीं एक अन्य व्यक्ति शंख लाल सिंह का कहना था कि पुलिसकर्मियों ने त्योहार के समय लाठीचार्ज किया था, जिससे विवाद और बढ़ गया।
कबाड़ी मोहल्ले का अवैध कारोबार
कबाड़ी मोहल्ला अवैध नशे के कारोबार के लिए बदनाम है। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने भी इस क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जताई थी। स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि पुलिस ने इस कारोबार को संरक्षण भी दिया है।
इस घटना के बाद एसपी विवेक सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच टीम यह पता लगाएगी कि पुलिसकर्मी वहां क्यों गए थे, और आरोपियों की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस प्रशासन के ऊपर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, और जांच का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Satna News : सतना मण्डल को लगा झटका, सतना से छीन गई टाइगर सफारी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |