Rewa News : रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष का आरक्षण को लेकर बड़ा बयान, अधिकारियों से जताई नाराज़गी

Rewa News : रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष का आरक्षण को लेकर बड़ा बयान, अधिकारियों से जताई नाराज़गी

Rewa News : रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष का आरक्षण को लेकर बड़ा बयान, अधिकारियों से जताई नाराज़गी

Rewa News : रीवा भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आरक्षण को ख़त्म करने की बात करती हुई नज़र आ रही हैं, साथ ही उन्होंने पंचायत अधिकारियों पर भी नाराज़गी जताई है |अध्यक्ष ने महिला सरपंच की शिकायतों को सुनकर सीईओ को कसूरवार ठहराते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं |

जानिए क्या था मामला

दरअसल, महिला सरपंच अनीता कोल नई गढ़ी के पिपरा ग्राम पंचायत की सरपंच हैं, उन्होंने पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ अनंत सिंह के खिलाफ शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल के पास की। महिला सरपंच का आरोप है कि सचिव ने बिना उनकी जानकारी अपने मेल से डीएससी से ओटीपी जनरेट किया और 3 लाख से अधिक का भुगतान कर दिया। महिला सरपंच ने बताया की इसकी शिकायत उन्होंने नई गढ़ी जनपद अध्यक्ष ममता कुंज तिवारी से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलना पड़ा।

महिला सरपंच की शिकायतों को सुनकर अध्यक्ष नीता कोल ने शिकायतों की कही सुनवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कहती हुई नज़र आ रही है की ये आरक्षण,फारक्षण ख़त्म करो |

वीडियो में वो कह रहीं हैं की

आप मेरे पास आओगे, मैं डायरेक्ट सचिव तो नहीं बदल सकती। मैं सीईओ का ऑर्डर ही करूंगी न। जब सीईओ आदेश दे नहीं रहा, प्रशासन इतना मजबूर है, तो काहे के लिए आरक्षण, क्या है आरक्षण का लाभ, खत्म करो ये आरक्षण, फारक्षण.. ऐसे निर्वाचन से क्या मतलब है। अध्यक्ष ने यह सब कहते हुए अधिकारी के रवैये से नाराजगी जाहिर की और महिला सरपंच को जिला पंचायत के सामने धरना देने की सलाह दी|

पंचायत सीईओ को कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस पूरी घटना से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है लेकिन पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, सीईओ ने अभी 15 दिन पहले ही प्रभार ग्रहण किया है। इससे पहले अपर कलेक्टर यह अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा से तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा, 5ज्योतिर्लिंगों और शिर्डी के साईं बाबा के दर्शन

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें