Sidhi News : सीधी में दर्दनाक हादसा, टैंकर-जीप की टक्कर में 9 की मौत, 7 गंभीर

Sidhi News : सीधी में दर्दनाक हादसा, टैंकर-जीप की टक्कर में 9 की मौत, 7 गंभीर

Sidhi News : सीधी में दर्दनाक हादसा, टैंकर-जीप की टक्कर में 9 की मौत, 7 गंभीर

Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में रात करीब ढाई बजे उपनी पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार टैंकर और तूफान जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई।

जानिए पूरा मामला

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और मृतकों के परिजन श्याम बिहारी साहू ने बताया कि-हम रात में मैहर के लिए निकले थे। उपनी पेट्रोल पंप पर ड्राइवर ने डीजल भरवाया और कुछ ही देर बाद सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी गायत्री तिवारी के अनुसार, राजमणि साहू अपने परिवार के साथ बेटी का मुंडन संस्कार कराने मैहर के झोखो जा रहे थे। जीप में सवार सभी लोग रिश्तेदार थे और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे।

जानकारी के मुताबिक तूफ़ान जीप में 21 लोग सवार थे और सभी आपस में रिश्तेदार थे |हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक मरीज ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, 8 व्यक्तियों की पहचान कर ली गई जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज सीधी जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े : MP News : भोपाल में नौकरी जाने से आहत महिला व पुरुष ने पीया फिनाइल , वीडियो हुआ वायरल

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें