Deputy CM In Rewa : सरपंचों ने मांगा संपूर्ण अधिकार..डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन,सात दिवस का दिया अल्टीमेटम
Deputy CM In Rewa : सरपंच महासंघ अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की हैं, की सरपंचों को पूर्व की तरह सारे अधिकार प्रदान किए जाएं।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की सरपंच प्रजातंत्र के प्राण प्रहरी एवं आधार स्तम्भ हैं। सरपंचों के अधिकारों में कटौती कर उनको अधिकार विहीन करने के कारण उनको काफी अपमान, असुविधा एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होनें चार सूत्रीय मांगे ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से की है।
पहला पंचायत राज ग्राम स्वराज अधिनियम में प्रदत्त सरपंचों को सभी अधिकार पूर्ववत् कर वापस किये जायें।
दूसरा सचिव एवं रोजगार सहायक सहित, पंचायत कर्मियों की नियुक्ति, स्थानान्तरण, निलम्बन, बरखास्तगी का अधिकार तथा वेतन आहरण बिना सरपंच के उपस्थिति सत्यापन के न दिया जाए।
तीसरा सरपंचों का वेतन 50,000/-रु०, पेंशन 25,000/-रू०, बॉडीगार्ड, आवास, यात्रा आदि भत्ता, वाहन सुविधा, सरपंच प्रतिनिधि नियुक्ति, जिला एवं जनपद पंचायत में अलग सरपंच संघ कक्ष, सभी सरकारी कार्यक्रमों में सरपंचों को आमंत्रित किया जाय एवं नाम के पहले “माननीय” शब्द लगाया जाए।
चौथा सरपंच निधि एक करोड़ सालाना एवं सम्पूर्ण वित्तीय अधिकार, सरकारी योजनाओं का लाभ, सरपंच के अनुमोदन से हो। सभी बन्द पुरानी योजनाएँ मनरेगा योजना, सुदूर सड़क योजना, नल-जल योजना, मनरेगा लेबर एवं मटेरियल पेमेन्ट सहित जनप्रतिनिधि (सरपंच) प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय।
उन्होंने कहा की अविलम्ब हमारी मांगों को पूरा किया जाय ताकि खुशहाल गांव एवं समृद्धि भारत की परिकल्पना साकार रूप लें एवं विकास रूपी गंगा अविरल प्रवाहित होती रहे। अगर उपरोक्त मांगे 07 दिवस के भीतर नहीं मानी जाती तो सरपंच अनिश्चितकालीन हड़ताल, धरना प्रदर्शन आंदोलन, कामबंदी करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |