म.प्र. : पन्ना में चमकी किसान की किस्मत , मिले दो कीमती हीरे
म.प्र. : मध्य प्रदेश के हीरे का शहर कहे जाने वाले जिले पन्ना में लोग कब रंक से राजा जाय कोई भरोसा नहीं, ऐसा ही मामला पन्ना के एक गरीब किसान के साथ हुआ है गरीब किसान देशराज आदिवासी की किस्मत तब चमकी जब उसे खदान क्षेत्र पटी में चमचमाता हुआ हीरा मिला है . हीरा 6.65 कैरट का है . हीरे को देख किसान और उसकी पत्नी ख़ुशी से झूम उठे. किसान ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है हीरे की नीलामी के बाद जो राशी प्राप्त होगी उसे किसान को दे दिया जाएग .
किसान की आर्थिक स्थिति थी ख़राब
आपको बता दे किसान देशराज आदिवासी गौरेया के ककररहटी के निवासी है वह पत्ता पर जमीं लेकर हीरे की खनन करते है, किसान देशराज आदिवासी खेती बाड़ी से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। आख़िरकार उन्हें हीरा मिल गया जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो पायेगा .
गरीब किसान को मिले दो हीरे
हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि देशराज आदिवासी पेशे से किसान हैं . देशराज ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी, जिन्हें कुछ दिन पहले 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कर दिए थे. उन्हें फिर से 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है, जिसे हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है . आने वाले निलमी में हीरे रखे जायेंगे .
7 लाख से ज्यादा बताई जा रही है हीरे की कीमत
किसान देशराज को जो हीरा मिला है उसकी कीमत 7 लाख से ज्यादा बताई जा रही है . हीरा मिलने के बाद किसान के परिवार में ख़ुशी की लहर है कई दिनों की मेहनत के बाद गरीब किसान की किस्मत चमकी है गौरतलब है कि पन्ना में ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी गरीब किसान और मजदूर को हीरा मिलते रहते हैं। हालांकि कई किसान और मजदूर ऐसे भी हैं, जिन्हें कई वर्षों की मेहनत के बाद भी हीरा नहीं मिल पाता है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |