Maihar News : इस बीजेपी नेता की पुलिस ने करदी पिटाई
Maihar News : मैहर में सीएम के कार्यक्रम में मंच में जाने की जल्दबाज़ी में पुलिस ने नेता जी की पिटाई कर दी , पिटने वाले नेता जी और कोई नहीं मैहर के पूर्व SDOP और वर्तमान में भाजपा के अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष फूलसिंह टेकाम हैं. जो आज सीएम के चुनावी सभा में पहुंचे और मंच के पास अपनी सीट पे बैठने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही किसी कारणवश रोक लिया इस पर नेता जी नाराज़ हो गये और पुलिस वाले से उनकी बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी कि पुलिस ने नेता जी को बाल पकड़कर सभास्थल से बाहर कर दिया.
ये नेता जी मैहर क्षेत्र में SDOP रह चुके हैं. जिनका एक समय पर इस क्षेत्र धाक जमा था लेकिन आज उन्हीं के अधीनस्थ कर्मचारी पुलिस कर्मियो ने व्यवस्था और सुरक्षा का हवाला देकर खाकी से खादी के लिवाज में आए नेता जी की लाज नहीं रखी. जब नेता जी अपनी गर्मी दिखाने लगे तो पुलिस कर्मियों ने भी उनके बाल पकड़े और सभा स्थल से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Maihar News : हालही में भाजपा ने जिले के आदिवासी गौड़ समाज को साधने के लिए फूल सिंह टेकाम को BJP की सदस्यता दि थी और धीरे धीरे फूल सिंह जिले में आदिवासी नेता के तौर पर उभर रहे थे, जिसका फायदा भाजपा को मिल रहा था लेकिन सीएम की सभा मे आदिवासी नेता फूल सिंह टेकाम के साथ पुलिस का यह दुर्व्यवहार भाजपा के खिलाफ जा सकता है. आदिवासी नेता की खुलेआम बेइज्जती का विपक्ष राजनीतिक मुद्दा बना सकता है.
दूसरी तरफ उसी कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने मैहर में भव्य देवी महालोक बनाने की घोषणा भी की है. सीएम यादव ने कहा कि मैहर में भी उज्जैन के श्री महाकाल महालोक जैसा महालोक बनेगा.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |