LOKSABHA ELECTION 2024 : MP की इस लोकसभा सीट पर नहीं होगा चुनाव

LOKSABHA ELECTION 2024 : MP की इस लोकसभा सीट पर नहीं होगा चुनाव

LOKSABHA ELECTION 2024 : MP की इस लोकसभा सीट पर नहीं होगा चुनाव

LOKSABHA ELECTION 2024 : मध्य प्रदेश के बैतूल के BSP प्रत्याशी अशोक भलावी की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोपहर में उनके सीने में तेज दर्द उठा था जिसके बाद परिजनो ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. वहां, डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सोहागपुर गांव के निवासी अशोक भलावी बैतूल के BSP प्रत्याशी थे. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में किया जाएगा प्रत्याशी की मौत के वजह से बैतूल की सीट पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. बताते चलें कि 50 साल के अशोक भलावी महज पांचवीं कक्षा तक पढ़े थे और उनके चार बेटे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने BSP के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, इसके पूर्व वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ चुके थे.

म.प्र. के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि ‘बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद बैतूल सीट पर चुनाव की प्रक्रिया अब नए सिरे से शुरू की जायेगी . इस सीट पर बसपा की तरफ से नए उम्मीदवार को टिकट मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी. उन्होंने ये जानकारी भी दी कि फिलहाल बैतूल लोकसभा सीट का चुनाव स्थगित किया जा रहा है.

अब चुनाव आयोग द्वारा यहां नामांकन और वोटिंग के लिए अगली तारीख का ऐलान करेगा. आपको बता दें कि बैतूल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी थी जिसकी तारीख अब आगे बढ़ गई है . बताते चलें कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत यदि किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी का नामांकन के बाद या मतदान के समय निधन हो जाता है, तो उस सीट पर वोटिंग रोक दी जाती है. इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा उस सीट के लिए बाद में चुनाव की तारीख की घोषणा की जाती है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें