Mauganj News : मऊगंज में रिश्वत का वीडियो वायरल, एपीओ नीतू सिंह पर गंभीर आरोप

Mauganj News : मऊगंज में रिश्वत का वीडियो वायरल, एपीओ नीतू सिंह पर गंभीर आरोप

Mauganj News : मऊगंज में रिश्वत का वीडियो वायरल, एपीओ नीतू सिंह पर गंभीर आरोप

Mauganj News : मऊगंज जनपद पंचायत के मनरेगा प्रभारी पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपित अधिकारी नीतू सिंह, जो कि असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर (एपीओ) हैं, को नंदन फल योजना के तहत लाभ दिलाने के एवज में एक किसान से 4000 रुपए की रिश्वत मांगते हुए वीडियो में कैद किया गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

किसान ने की शिकायत


ग्राम देवरी के हितग्राही मंगल सिंह और त्रियुगीनारायण मिश्रा ने इस मामले में सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर से शिकायत की है। शिकायत के अनुसार, ये दोनों किसान छह महीने पहले नंदन फल योजना के तहत पौधारोपण के लिए आवेदन कर चुके थे, जो पंचायत स्तर पर स्वीकृत हो गया था। हालांकि, छह महीने के बाद भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी, क्योंकि एपीओ नीतू सिंह ने जियो टैगिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की थी।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के निर्देश


कलेक्टर संजय कुमार जैन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत रीवा के सीईओ को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी सीईओ राम कुशल मिश्रा ने कहा, “मैं फिल्ड में था, लेकिन अब सीईओ मेहताब सिंह सर के निर्देश पर वीडियो की जांच की जा रही है। रिपोर्ट कल तक भेज दी जाएगी।”

वहीं, आरोपी एपीओ नीतू सिंह ने खुद को बचाते हुए कहा, “मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है। यह वीडियो सरपंच द्वारा बनाया गया था, जो मुझसे रिश्वत देने को लेकर परेशान था।”

सरपंच का खुलासा


डगडौआ सरपंच शिवम पांडे ने बताया कि वीडियो उन्होंने खुद बनाया था। सरपंच के अनुसार, नीतू सिंह ने कई सरपंचों को बुलाया था और वहीं वह कह रही थीं कि किसे कितने पैसे देने हैं। वीडियो में जो नोट दिखाई दे रहे हैं, वे किसान त्रियुगीनारायण मिश्र द्वारा दिए गए थे। सरपंच ने यह भी खुलासा किया कि पहले उन्होंने 10,000 रुपए का चेक दिया था, लेकिन बाद में नीतू सिंह ने चेक कैंसिल कर दिया था।

त्रियुगीनारायण मिश्र के अलावा, कई अन्य हितग्राहियों ने भी आरोप लगाया है कि जिन्होंने रिश्वत दी, उनका काम पूरा हो गया। जियो टैगिंग पूरी हो गई और मजदूरी का भुगतान भी शुरू हो गया, लेकिन जो लोग रिश्वत नहीं दे पाए, उनका काम रुका हुआ है।

भ्रष्ट अधिकारियों पर आरोप


शिकायतकर्ता त्रियुगीनारायण मिश्र ने कहा, “हम कलेक्टर से आवेदन देंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। सरकार की योजना किसानों के लिए बनाई गई है ताकि वे अपनी भूमि पर पौधारोपण कर सकें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें। लेकिन, नीतू सिंह जैसे भ्रष्ट अधिकारी इस योजना को प्रभावित कर रहे हैं।”

यह भी पढ़े : MP News : विधायक ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर उठाए गंभीर सवाल

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें