Mp News : पाली ब्लॉक में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, सरकारी राशि की भारी हेराफेरी
Mp News : उमरिया जिले से शासकीय राशि के गबन का बड़ा घोटाला सामने आया है। जिले के आदिवासी ब्लॉक पाली में जिम्मेदार अफसरों ने यह कारनामा किया है। जांच में करीब 2.60 करोड़ रुपये की हेराफेरी उजागर हुई है।यह राशि जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराया गया |
जानिए पूरा मामला
उमरिया जिले के आदिवासी ब्लॉक पाली के अफसरों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे जानकर आप चौंक जाएगें , अफसरों ने फर्जी अतिथि शिक्षकों एवं मजदूरों के नाम पर दो करोड़ साठ लाख रुपए के वेतन का आहरण अपने रिश्तेदारों के खातों में करा दिया। भोपाल स्थित अधिकारियों ने पाली ब्लॉक में 24 ऐसे संदिग्ध खातों की पहचान की हैं |
जानकारी के अनुसार इस घोटाले को अंजाम देने में माध्यमिक शिक्षक रामबिहारी पांडेय, लिपिक अशोक कुमार धनखड़ और कंप्यूटर ऑपरेटर बालेंद्र द्विवेदी का नाम सामने आया है। जाँच के बाद अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं |
जांच के बाद होगी एफआइआर
टीम ने 2018-2023 के वित्तीय लेन-देन से जुड़े रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। प्राथमिक जांच में 2.60 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता की पुष्टि की गई| एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने कहा कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषी अधिकारियों और खाताधारकों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़िए : Rewa News : नाबालिक लड़की ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |