Rewa News : रीवा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विरोध करने पर मारपीट
Rewa News : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेकहा में एक युवती के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने अपने ही प्रेमी शुभम प्रताप सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
छह साल तक किया दुष्कर्म
पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक शुभम प्रताप सिंह पिछले छह वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने इनकार कर दिया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़िता ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वह आरोपी के चंगुल से भाग निकली और परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंची। उसने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक दो बार उसका गर्भपात भी करवा चुका है। उसने कहा कि यदि पुलिस मेडिकल परीक्षण (एमएलसी) कराए, तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
लिखित शिकायत करने पर होगी कारवाई
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार, अभी तक युवती ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर उचित जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
युवती का कहना है कि मैं अपनी जान बचाकर अस्पताल तक पहुंची हूं। उन्होंने मेरे साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट की है। मुझे न्याय चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अगर पीड़िता लिखित शिकायत दर्ज कराती है, तो मामले की जांच कर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़े : Rewa News : नाबालिक लड़की ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |