Rewa News : रीवा के स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 हिरासत में

Rewa News : रीवा के स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 हिरासत में

Rewa News : रीवा के स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 हिरासत में

Rewa News : रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो स्पा सेंटरों पर एक साथ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी बजरंग नगर गेट के सामने और खुटेही इलाके में स्थित दो स्पा सेंटरों में की गई, जहां पुलिस ने मौके से 3 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, एक स्पा सेंटर का संचालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

जानिए पूरा मामला

मामला रीवा जिले के अमहिया थाना का है जहाँ स्पा सेंटर की आड़ में गोरखधंधा चल रहा था, इस अनैतिक गतिविधियों की सूचना रीवा पुलिस को मिलते ही स्पा सेंटर पर छापेमारी की जहाँ से मौके पर 3 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया गया |

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया, जिनका नेतृत्व खुद सीएसपी शिवाली तिवारी ने किया। इन टीमों में अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।

अन्य स्पा सेंटरों में भी हो चुकी कार्रवाई 

पुलिस के अनुसार, पूर्व में भी कुछ स्पा सेंटरों पर इसी प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है। खुटेही इलाके के स्पा सेंटर में पकड़ी गई महिलाएं बाहर की रहने वाली हैं और यहां का संचालन एक युवक कर रहा था, जो पुलिस की दबिश से पहले फरार हो गया। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।

फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों के नामों का खुलासा नहीं कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि FIR दर्ज होने के बाद ही नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। पुलिस फरार संचालक की तलाश में जुटी है और स्पा सेंटर से जुड़े अन्य तथ्यों की भी गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : MP News : भाजपा कर रही लाड़ली बहनों के साथ धोखा : जीतू पटवारी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें