MP News : पिता और पुत्री ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा सुसाइड नोट

MP News : पिता और पुत्री ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा सुसाइड नोट

MP News : पिता और पुत्री ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा सुसाइड नोट

MP News : भोपाल से एक बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आती है जहाँ एक पिता और बेटी ने एक साथ आत्महत्या कर ली है , पुलिस का अनुमान है की पहले पिता ने बेटी को जहर दिया उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया |पुलिस मामले की जांच की जा रही है तथा सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है |

जानिए पूरा मामला

टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया की रविवार सुबह सूचना मिली की बेटी और पिता ने आत्महत्या कर ली है घटना स्थल पर पहुँचने पर पिता का शव फांसी के फंदे पर और बेटी का शव बेडरूम के बिस्तर पर बरामद हुआ है |
मामला भोपाल के गोविन्दपुरा के शक्ति नगर की है, जहाँ एक बुजुर्ग हरिकिशन शर्मा और उनकी बेटी चित्रा शर्मा का शव बरामद हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है| जानकारी के मुताबिक 82 साल के हरिकिशन शर्मा शक्ति नगर में रहते थे,उनकी पत्नी का निधन हो चुका है |36 साल की बेटी चित्रा शर्मा उन्हीं के साथ रहती थी, बेटी होम्योपैथिक डॉक्टर है|माँ की मौत के बाद बेटी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी |
घटनास्थल पर पुलिस को बुजुर्ग का मोबाइल मिला है जिसकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुसाइड नोट मिला है, सुसाइड नोट में लिखा है की मेरी बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है और मै खुद भी कई बीमारियों का शिकार हूँ, मुझे भी आराम की जरूरत है लेकिन बेटी की तबियत ख़राब होने के चलते मुझे ही उसकी देख रेख करनी पड़ती है, अब यह सब सहा नहीं जाता|थक गया हूं,इसी कारण मर्जी से जान दे रहा हूं।

बुजुर्ग ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा सुसाइड नोट

बुजुर्ग ने आत्महत्या से पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा की मैं जिंदादिल व्यक्ति हूं, मैं किसी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता। उम्र अधिक हो चुकी है। यह भी नहीं चाहता की मेरी मौत के बाद बेटी किसी पर बोझ रहे। लिहाजा जान देना ही आखिरी विकल्प बचा है। एम्स में देहदान के लिए प्रक्रिया पूरी कर चुका हूं। मौत के बाद बॉडी एम्स के सुपुर्द कर दी जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी के डॉक्टर कुछ सीख सकें। मानव अंगों के बारे में समझ सके।

घर में होम्योपैथी डिस्पेंसरी चलाते थे

टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया की, बुजुर्ग रिटायर्ड थे और वह घर पर ही होम्योपैथिक डिस्पेंसरी खोलकर लोगों का इलाज करते थे, उनकी पत्नी और बेटे की मौत के बाद से वे परेशान रहते थे तथा बेटी की भी मानसिक हालत ठीक नहीं थी | उन्होंने बताया की हरिकिशन जी की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, उनके बेटी दामाद अक्सर उनसे मिलने भी आते थे | हरिकिशन जी के दामाद ने बताया की पत्नी और बेटे की मौत के बाद वह अंदर से कमजोर हो चुके थे, चित्रा भी तनाव का शिकार हो चुकी थी |

बेटी को जहर देने की आशंका

बुजुर्ग ने सोसाइड नोट में बेटी की शादी का भी जिक्र किया की बेटी शादी नहीं कर रही है और बहुत ही ज्यादा तनाव में रहती है |एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह का ने आशंका जताई की बुजुर्ग ने बेटी को जहर दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली, मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा |

यह भी पढ़े : MP News : प्रेमिका की मांगों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पिता का आरोप लड़की आईफ़ोन मांग रही थी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें