Rewa News : अपहरण की कोशिश नाकाम, जंगल में मिले चार बच्चे
Rewa News : रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में बाहरी बदमाशों ने चार बच्चों का अपहरण कर सनसनी फैला दी। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।
जानिए पूरा मामला
रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र बदमाशों ने चार बच्चों के अपहरण कर उत्तरप्रदेश की सीमा के पार ले जाने के फिराक में थे, हालांकि वे असफल रहे |दरअसल, अपहरणकर्ता को पुलिस की घेराबंदी की भनक लगते ही वे बच्चों को जंगल में छोड़कर फरार हो गए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि बदमाशों ने बच्चों को लालच देकर बंधक बना लिया था। जब बच्चे लापता हुए, तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की और खुफिया तंत्र सक्रिय कर दिया।
ककरेड़ी के जंगल में बरामद हुए बच्चे
चरवाहों की सूचना पर पुलिस ने ककरेड़ी के जंगल में पहुंचकर चारों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। एएसपी विवेक लाल के मुताबिक, बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आशंका है कि अपहरणकर्ताओं के स्थानीय सहयोगी भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़े : MP News : पिता और पुत्री ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा सुसाइड नोट

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |