MP News : सीखो-कमाओ योजना में युवाओं की उम्मीदों पर फिरा पानी
MP News : एमपी सरकार की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना बुरी तरह विफल हो रही है. एमपी के 32 जिलों में एक भी बेरोजगार को प्रशिक्षण नहीं मिला. बड़े शहरों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. स्टाइपेंड में देरी और कमजोर प्रशिक्षण गुणवत्ता के कारण युवा योजना से दूर हो रहे हैं.
दम तोड़ रही सीखो-कमाओ योजना
राज्य सरकार की बहुप्रचारित मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना हकीकत में अब केवल कागज़ों तक ही सीमित नजर आ रही है. रोजगार की आस लगाए लाखों युवाओं के लिए शुरू की गई इस योजना की हालत इतनी खराब है कि प्रदेश के 32 जिलों में एक भी प्रशिक्षण सत्र नहीं हो सका. 16 मई को हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में इसका खुलासा हुआ है.
जानकारी के अनुसार योजना के तहत हर साल एक लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण और 8 से 10 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड देने का लक्ष्य था, लेकिन केवल 1,633 बेरोजगारों को ही मार्च 2025 तक प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया, और इनमें से सिर्फ 275 को ही रोजगार मिल पाया है. जो सरकार की नाकामी बयां करती हैं.
इन जिलों में एक भी लाभार्थी नहीं मिला
प्रदेश के 32 जिलों जैसे मंदसौर, नीमच, दमोह, रीवा, उज्जैन, अनूपपुर, भिंड, सीहोर, विदिशा आदि में एक भी युवक को प्रशिक्षण और रोजगार दोनों नही मिल पाया है. रीवा संभाग में सतना और सिंगरौली में केवल 9-9 बेरोजगारों को ही योजना का लाभ मिला, यानी सफलता की दर सिर्फ 0.5%
है.
स्टाइपेंड में देरी और फॉर्मेलिटी का प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार युवाओं ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कई महीनों तक स्टाइपेंड नहीं मिलता, जिससे उनका मनोबल टूटता है. प्रशिक्षण की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है. राजेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने डीसीए किया है और पोर्टल पर पंजीकरण भी कराया था, लेकिन किसी कंपनी से कोई बुलावा नहीं आया.
यह भी पढ़े :MP News : एमपी से जारी होगा देश का पहला ₹300 का स्मारक सिक्का

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |